अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage
अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage E Sim Anvantage अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage आप में से कई लोग ई-सिम या इंबेडेड सिम के बारे में जानते होंगे। कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें ई-सिम के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। खैर कोई बात नहीं, चलिए हम आफको बताते हैं। दरअसल ई-सिम एक ऐसा सिम कार्ड होता है जो आपको नजर नहीं आएगा। यह सिम कार्ड एक सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल होता है। ई-सिम भारत में फिलहाल जियो, वोडाफोन और एयरटेल के पास ही है। एपल वॉच सीरीज 4 में ई-सिम का सपोर्ट दिया गया था। इसके अलावा गूगल पिक्सल 3ए और आईफोन xr में भी ई-सिम का सपोर्ट है। ई-सिम के फायदे| eSim Advantage ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ऑपरेटर बदलने में बड़ी आसानी होती है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन ऑपरेटर बदल सकते हैं। साथ ही आपको सिम कार्ड बदलना नहीं पड़ता है। इसमें बिना मोबाइल नंबर बदले मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की भी सुविधा है। इसका बड़ा फायदा यह है कि सिम कार्ड के...