अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage

अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage 

E Sim Anvantage 

अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage

अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage

 

आप में से कई लोग ई-सिम या इंबेडेड सिम के बारे में जानते होंगे। कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें ई-सिम के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी। खैर कोई बात नहीं, चलिए हम आफको बताते हैं। दरअसल ई-सिम एक ऐसा सिम कार्ड होता है जो आपको नजर नहीं आएगा। यह सिम कार्ड एक सॉफ्टवेयर के जरिए कंट्रोल होता है। ई-सिम भारत में फिलहाल जियो, वोडाफोन और एयरटेल के पास ही है। एपल वॉच सीरीज 4 में ई-सिम का सपोर्ट दिया गया था। इसके अलावा गूगल पिक्सल 3ए और आईफोन xr में भी ई-सिम का सपोर्ट है।
अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage


ई-सिम के फायदे| eSim Advantage 
ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ऑपरेटर बदलने में बड़ी आसानी होती है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन ऑपरेटर बदल सकते हैं। साथ ही आपको सिम कार्ड बदलना नहीं पड़ता है। इसमें बिना मोबाइल नंबर बदले मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की भी सुविधा है। इसका बड़ा फायदा यह है कि सिम कार्ड के खोने की कोई समस्या नहीं है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका फोन खो भी जाए तो आप नए फोन में लॉगिन करके अपने ई-सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे और पुराने फोन में मौजूद सिम को डी-एक्टिवेट कर सकेंगे।
अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage

बढ़ा रहा है ई-सिम का बाजार
वैसे तो ई-सिम का बाजार भारत में अभी कुछ खास नहीं है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 तक भारत में ई-सिम यूजर्स की संख्या 25 फीसदी तक बढ़ सकती है और ई-सिम का बाजार 2023 तक 97.83 करोड़ डॉलर का हो जाएगा। फिलहाल ई-सिम का बाजार 25.38 करोड़ डॉलर का है। हालांकि ई-सिम का बाजार तभी तेजी से आगे बढ़ेगा जब मोबाइल निर्माता कंपनियां इसमें सहयोग करेंगे, क्योंकि सभी स्मार्टफोन में ई-सिम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। मोबाइल निर्माता कंपनियों को ई-सिम सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन बाजार में उतारने होंगे।

👍 India available in airtel 
https://www.airtel.in/esimsteps

Comments

Popular posts from this blog

OPPO F11 Pro Avengers Limited Edition (Space Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

TeamViewer