गुरु पूर्णिमा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
   गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः।।     गुरु पूर्णिमा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।                            गुरु  पूर्णिमा (Guru Purnima) का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. हिन्दुओं  में गुरु का सर्वश्रेष्ठ स्थान है. यहां तक कि गुरु का दर्जा भगवान से भी  ऊपर है क्योंकि वो गुरु ही है जो हमें अज्ञानता के अंधकार से उबारकर सही  मार्ग की ओर ले जाता है. यही वजह है कि देश भर में गुरु पूर्णिमा का उत्सव  धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन आदिगुरु, महाभारत के  रचयिता और चार वेदों के व्याख्याता महर्षि  कृष्ण द्वैपायन व्यास यानी  कि महर्षि वेद व्यास (Ved Vyas) का जन्म हुआ था. वे संस्कृत के महान  विद्वान थे. महाभारत (Mahabharat) जैसा महाकाव्य उन्हीं की देन है. इसी के  18वें अध्याय में भगवान श्री कृष्ण गीता का उपदेश देते हैं. सभी 18  पुराणों का रचयिता भी महर्षि वेदव्यास को माना जाता है. वेदों को विभाजित  करने का श्रेय भी इन्हीं को दिया जाता है. इसी कारण इनका नाम वेदव्यास पड़ा  था. वेदव्यास जी को आदिगुरु भी...