Xiaomi Redmi Y3 का रिव्यू
 Xiaomi Redmi Y3 का रिव्यू    Xiaomi  Redmi Y3 Review in Hindi: आज हम Redmi Y3 को रिव्यू करेंगे और जानेंगे कि  क्या यह इस प्राइस सेगमेंट में अन्य प्रतिद्धंदी हैंडसेट से मुकाबला कर  पाएगा या नहीं।       आज हम Redmi Y3  को रिव्यू करेंगे और जानेंगे कि क्या यह इस प्राइस सेगमेंट में अन्य प्रतिद्धंदी हैंडसेट से मुकाबला कर पाएगा या नहीं। Xiaomi   की रेडमी सीरीज़ काफी पॉपुलर रही है, यही वज़ह है कि अब कंपनी ने रेडमी को  एक अलग सब-ब्रांड बना दिया है। ठीक उसी तरह जैसे कंपनी ने पोको (Poco) को  एक अलग सब-ब्रांड बनाया था। कंपनी ने हाल ही में रेडमी वाई3 (Redmi Y3) और रेडमी 7  (Redmi 7) ( रिव्यू ) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।  यह दोनों ही फोन क्रमश: Redmi Y2  और Redmi 6   के अपग्रेड हैं। Xiaomi ने कुछ सालों पहले युवा पीढ़ी और सेल्फी के शौकीन  लोगों को ध्यान में रखते हुए वाई-सीरीज़ को लॉन्च किया था। रेडमी वाई3 में  32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि काफी प्रभावशाली है वो भी  ऐसे फोन में जिसकी कीमत 9,999 रुपये हो। Redmi Y3 की शुरुआती कीमत Xiaomi  के Redmi Note 7 और Asus Zenfone...