मोबाइल की फील्ड में काम करने वाले सभी कोरोना (corona covid 19 )में क्या ध्यान रखे।

मोबाइल की फील्ड में काम करने वाले सभी कोरोना में क्या ध्यान रखे।
  • Coronavirus can stay on glass for up to 96 hours
  • It can stay on plastic or stainless steel for up to 72 hours
  • Smartphones also need to be sanitised regularly to avoid infection


  • जिस तरह कोरोनावायरस है उसी तरह सभी फील्ड में सभी लोग काम कर रहे हैं मोबाइल के फील्ड में काम करते समय यह जरूर याद रखना है कि हमें सबसे ज्यादा कोरोनावायरस लगने की संभावना रहती है मैं डरा नहीं रहा हूं लेकिन यह मैं आपको मेरी जानकारी के हिसाब से मैं बता रहा हूं जैसे के समय के साथ हम किसी को छूने से या तो हाथ लगाने से भी डर रहे हैं लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखनी पड़ेगी कि मोबाइल में टॉयलेट से भी ज्यादा 10 गुना ज्यादा वायरस मोबाइल और कवर के बीच में होते हैं यह बात साबित हो चुकी है तो उस समय में हमें अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए जरूर से यह ध्यान रखना होगा कि हमारे सेहत के लिए जिम्मेदार अपना मोबाइल ही ना हो कि उसके कारण आपको दिक्कत हो तो उसके लिए आपको क्या करना है वह आज मैं आपको बताऊंगा जैसे के अभी तक तो आप जान चुके होंगे कि कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना | मास्क पहनना 2 गज की दूरी रखना 6 फुट का अंतर रखना यह सब बात कहां बहुत ही ख्याल रखते हैं और उससे भी ज्यादा हम लोग ध्यान रखते हैं लेकिन मोबाइल को नजरअंदाज करके उसको कभी साफ नहीं करते हैं|

    तो उसके लिए जरूरी है कि उसको भी दिन डिसइनफेक्टेड किया जाए उसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है तो वीडियो जरूर देखें उसको किस तरह साफ करना है और हो सके तो बाकी के भी वीडियो देखें ।

    https://www.youtube.com/c/HimanshuAglave





Comments

Popular posts from this blog

अपने सिम ऑपरेटर से हैं परेशान तो eSim करेगा समाधान, जानें इसके फायदे | esim advantage

rm-1190 keypad ways JUMPER

List of devices using Mediatek SoCs