Redmi Note 7S की बिक्री होगी फ्लिपकार्ट पर, रेड कलर वेरिएंट आना तय

Redmi Note 7S की बिक्री होगी फ्लिपकार्ट पर, रेड कलर वेरिएंट आना तय

Redmi Note 7S

खास बातें

  • Redmi Note 7S के डुअल कैमरा सेटअप में एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा
  • Xiaomi की वेबसाइट पर भी इस फोन के लिए टीज़र पेज लाइव
  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिए जाने की उम्मीद
  • Redmi Note 7S को भारत में रेडमी नोट 7 सीरीज़ के अन्य हैंडसेट की तरह ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। बात दें कि इस सीरीज़ के हैंडसेट Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro मार्केट में पहले से मौज़ूद हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने अपने ऐप पर इस फोन का एक टीज़र पेज ज़ारी कर दिया है। यहां पर इच्छुक ग्राहक फोन में रुचि दिखाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। Xiaomi ने कुछ दिन पहले ही 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले Redmi Note 7S को भारत में लॉन्च किए जाने का टीज़र ज़ारी किया था। बाद में बताया गया कि हैंडसेट से 20 मई को पर्दा उठाया जाएगा। अब Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि Redmi Note 7S का एक लाल कलर वेरिएंट होगा।
    Flipkart के टीज़र पेज के मुताबिक, Redmi Note 7S स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगा। यह टीज़र पेज फिलहाल ई-कॉमर्स साइट के ऐप पर ही उपलब्ध है। इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट के अलावा Mi.com, मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियो आउटलेट्स और मी ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स में बेचे जाने की संभावना है|


Comments

Popular posts from this blog

OPPO F11 Pro Avengers Limited Edition (Space Blue, 6GB RAM, 128GB Storage)

TeamViewer